छात्रों की प्रगति में कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक : वीरेन्द्र अग्रवाल

 

 

 

मथुरा। इस्लामिया इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन पूर्व नगरपालिका चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना एक हर्ष का विषय है। इस लैब से छात्रों को कम्प्यूटर का ज्ञान मिलेगा। जिससे उनकी प्रगति में यह ज्ञान सार्थक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा अल्फिया व आफरीन द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करके हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद तौफीक कमरे वालों ने माला व पटका उढ़ाकर और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने राधा कृष्ण की छवि देकर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जनाब साजिद इकबाल ने कंप्यूटर लैब की स्थापना के बारे में सभी को जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंध इस्लामियां इंटर कॉलेज में खुली कंप्यूटर लैब समिति के अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद सईद ने कहा कि इस लैब से छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा के साथ-साथ अलग से ज्ञान प्राप्त होगा। इसका संचालन विद्यालय के अनुशासन प्रभारी वृषभान गोस्वामी ने किया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मलिक मेंबर, मलिक आफताब जाकिर, एडवोकेट, बदले खलीफा, मोहम्मद शोएब, मो. मोइनुद्दीन, मोइन अहमद साबिर, कासिम, रईस अहमद, गंगा मैडम, शिक्षकः मोहम्मद इरशाद, राजवीर सिंह तरकर, राजेंद्र सिंह, मोहम्मद इमरान, संजय मीणा आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]