सिरफिरे ने खुद को गोली मारकर दी जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

 

 

हत्या सहित कई संगीन मुकदमों में बताया जा रहा वांटेड, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी 

 

नौहझील। कस्बा नौहझील में एक अपराध किस्म के सिरफिरे युवक ने इश्कबाजी के चलते अवैध हथियार से खुद को गोली मारकर जान देने की कोशिश की, जिसमें युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। युवक आगरा से मडर के मामले में वांटेड बताया जा रहा है जो कि नौहझील कस्बा में अपनी मौसी मौसा के यहां आकर रह रहा था। युवक के मौसेरे भाई ने युवक के खुद के द्वारा गोली मारे जाने की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई।

 

जानकारी अनुसार हरेंद्र पुत्र अशोक नट निवासी धर्मजीत की गढ़ी थाना निबोहरा शमशाबाद आगरा का रहने वाला था । नौहझील कस्वा में अपनी मौसी मौसा के यहां पिछले कई दिनों से अपनी दूसरी मौसी की लड़की की नौहझील रहने की सूचना पर जिससे हरेंद्र की इश्कबाजी चल रही थी के चक्कर में रह रहा था। युवक पर मडर केस सहित कई संगीन मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें वह वांटेड भी बताया जा रहा है। सिरफिरे ने लगभग सुबह पांच बजे अपनी मौसी के घर पर अवैध हथियार से सीने पर खुद को गोली मारकर जान देने की कोशिश की। गोली की आवाज सुनकर घरों से निकलकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़ लिए, जहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आनन फानन में युवक को नौहझील सीएचसी लाया गया व पुलिस को सूचना दी गई। युवक को गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार जारी है। वहीं घटना को लेकर कस्बे में तरह तरह की चचाएं भी सामने आ रही हैं। चर्चा

 

यह भी है कि सिरफिरे को किसी ने गोली मारी है, जबकि प्रथम दृष्टया पुलिस खुद ही गोली मारना मान रही है। पुलिस ने घटनास्थल से अवैध तमंचा बरामद किया है। वहीं युवक के मौसेरे भाई महेंद्र ने हरेंद्र द्वारा खुद गोली मारे जाने के चक्कर में तहरीर दी है। वहीं जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी नौहझील विनोद यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश के चलते जान देने की कोशिश का लग रहा है। तहरीर मिल चुकी है जांच पड़ताल कर मामले की तहकीकात की जा रही है। वहीं इंस्पेक्टर अरुण कुमार बाल्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने खुद गोली मारी है ऐसा ग्रामीणों द्वारा बताया गया है। युवक वांटेड भी बताया जा रहा है जांच पड़ताल की जा रही है। बिना जांच पड़ताल कुछ कहा नहीं जा सकता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]