
ब्रज में धूमधाम से मना परशुराम जी का प्राकट्योत्सव
मथुरा। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव जगह-जगह मनाया गया। इसी क्रम में लक्ष्मी दास हॉल चौक बाजार पर परशुराम शोभायात्रा समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा वैदिक मंत्र द्वारा अभिषेक कर सुंदर वस्त्र धारण कराए वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया परशुराम शोभायात्रा 14 मई निकाली जाएगी इस अवसर पर महामंत्री बंसी लाल शर्मा संजय शर्मा, मनोज शर्मा बॉबी , पंडित आचार्य रमाकांत गोस्वामी, गौरव कांत,चंद्र प्रकाश, पंडित पंकज शर्मा, पंडित मनोज शर्मा ,संजय शर्मा रोटी कपड़ा बैंक, राजकुमार, गिरीश शर्मा संजय पिपरोनिया, द्वारका पेडा वाले , पंडित श्याम पत्रकार वही ललित स्वामी बलराम ,मुकेश शास्त्री के द्वारा मंत्रों उच्चारण और परशुराम की आरती के साथ जय परशुराम जय परशुराम के नारों के साथ वातावरण गुंजायमान हो गया अभिषेक का समापन हुआ वहीं दूसरी तरफ सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान मथुरा द्वारा भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्रपट पर संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा नारायण प्रसाद शर्मा घनश्याम हरियाणा गजेंद्र शर्मा समाजसेवी एस के शर्मा नवनिर्वाचित पार्षद नीरज वशिष्ठ द्वारा भगवान के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ भगवान परशुराम की जय कारों के बीच उपस्थित सैकड़ों की तादात में विप्रो ने जन-जन के आराध्य भगवान परशुराम को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर अनेक विप्रो द्वारा भगवान परशुराम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान परशुराम जी ने सर्व समाज के हित में कार्य किए अनेक वक्ताओं ने ब्राह्मण धर्म को सही रूप में अपने ऊपर चरितार्थ करने का आग्रह किया ब्राह्मणों ने हमेशा अन्य समाज को भी चलने की राह दी वक्ताओं ने कहा ब्राह्मण को जनेऊ तिलक चुटिया धोती कुर्ता पहनकर रहना चाहिए इस अवसर पर डॉ मिश्रा द्वारा मित्रों की एकता पर बल दिया संस्थान अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा समाज को संगठित रहना चाहिए इस अवसर पर 11 वृद्ध जनों के साथ-साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम जिन स्कूलों में आयोजित किए गए थे उनके संचालकों यह साथ-साथ कार्यक्रम संयोजकओ को भी सम्मानित किया पांच दिवसीय कार्यक्रम में भगवान परशुराम पोस्टर प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता गरीब बच्चों को पठाए पुस्तक सामग्री वितरण कार्यक्रम के साथ आज भगवान का पूजन कर पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केके गौतम गोपाल प्रसाद शर्मा श्याम शर्मा विनोद गौड़ लक्ष्मीकांत गौड़ खेमचंद शर्मा एडवोकेट अंजू गौतम पंकज शर्मा अनिल परशुराम मालती भार्गव राम प्रकाश शर्मा सुरेंद्र शर्मा सुभाष तिवारी देवकिशन शर्मा जगदीश शर्मा दिवाकर आचार्य राजकुमार शर्मा राजनारायण गौड़ सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे