मथुरा में आईएएस एसडीएम पर अनैतिक दबाव डालना नेताजी को पड़ा भारी

 

 

मथुरा । सदर तहसील में आज उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब एक नेताजी ने एसडीएम से सरकारी जमीन अपने समर्थको के नाम करने को कही। अधिकारी द्वारा नियमो का हवाला देते हुए मना करने पर तडका – भडकी हो गयी। बात इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि गुस्से में आकर एसडीएम को पुलिस तक बुलानी पड गयी तब जाकर मामला शांत हुआ। नेताजी को उनके समर्थकों के साथ कार्यालय से बाहर निकाल दिया।

 

घटनाक्रम मंगलवार दोपहर सदर तहसील का था जहां राष्ट्रीय लोक दल के एक नेता कुछ किसानों को साथ लेकर सदर तहसील पहुंच गये और एक जमीन को अपने साथियों केनाम कराने के लिए कहने लगे। इस पर एसडीएम ने कागजात देखने के पश्चात उन्हें अवगत कराया कि उक्त जमीन ग्राम पंचायत की है जिसे वह किसी आदमी के नाम कैसे कर सकते है। यह सुनते ही नेताजी बिगड गये और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे जिसे सुनते ही एसडीएम का पारा भी सातवें

तहसील सदर, मथुराआसमान पर पहुंच गया उन्होंने नेताजी को तत्काल कमरे से बाहर जाने को कहा इस पर जब नेताजी नही माने तो एसडीएम ने उन्हें डपटते हुए पुलिस बुला ली। बात बिगड़ती देख इससे पहले नेताजी कुछ कहते उन्हें झाड लगाकर पुलिस ने तहसील प्रांगण से बाहर निकाल दिया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]