
मनकामेश्वर शनि देव महाराज पर हुआ छप्पन भोग
मथुरा।महोली रोड बजरंग चौराहे स्थित मनकामेश्वर शनिदेव महाराज के वार्षिक उत्सव पर विशाल छप्पन भोग एवं भंडारे का आयोजन बजरंग क्लब द्वारा किया गया शाम 4:00 बजे से प्रारंभ हुए छप्पन भोग फूल बंगले एवं भंडारे में देर रात्रि तक दर्शनार्थियों की हजारों की संख्या में भीड़ उमर रही थी कतार से होकर लोग प्रसाद ले रहे थे दूसरी और रंगारंग कार्यक्रम के तहत कलाकार धार्मिक स्वरूपों मैं भक्तों के मन को मोह रहे हैं भारी संख्या में उपस्थित जनमानस फूलों की वर्षा कर वार्षिक उत्सव मैं भक्ति भाव से आनंद ले रहे थे इस अवसर पर महंत सीपी बाबा विभाग प्रचारक अरुण जी अजय पाठक केशव देव उपाध्याय शिवकुमार शर्मा नीरज शर्मा श्री ओम जी पवन शर्मा राजेश पाठक मोहित उपाध्याय जोगेंद्र चौधरी तनवीर चौधरी भगवती शर्मा अनुज पाठक गंगा शरण विकास उपाध्याय प्रमोद सिंह कमल शर्मा आदि का सहयोग रहा।