हेमा मालिनी ने स्कूली बच्चों की लगाई क्लास

 

 

मथुरा । सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पठन सामग्री के अलावा स्कूल बैग वितरित किए। कार्यक्रम में सांसद ने बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच आ कर उन्हें बचपन का एहसास हो गया। गोपाल गढ़ स्थित उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोमिसिंग इंडियन सोसाइटी के द्वारा ओएनजीसी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को कॉपी, पेंसल, लंच बॉक्स और बैग वितरित किए। स्कूल बैग वितरण समारोह की शुरुआत सांसद हेमा मालिनी ने मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर की गयी। इसके बाद लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा उनका बुके भेंट कर

और संस्था पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर सम्मान किया। इसके बाद हेमा मालिनी ने स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में स्कूल बैग मिलने से छात्रों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने बच्चों को राधे राधे कह कर संबोधित किया। संबोधन के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि क्या वह प्रधानमंत्री का नाम जानते हैं। इस पर छात्रों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया। जिसके बाद हेमा ने कहा बहुत अच्छा जिनको नहीं पता उन्हें भी बताएं। इसके बाद सांसद ने कहा कि बेटियां अच्छे से पढ़ें। कार्यक्रम का आयोजन करने अध्यापकों के वाली सामाजिक संस्था प्रोमिसिंग इंडियन सोसाइटी की प्रेरणा सिंह ने बताया कि ओएनजीसी के सहयोग से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल सामग्री आदि उपस्थित रहे। वितरित की गई है। इस योजना के तहत जनपद के 8 स्कूलों में पढ़ने वाले 1000 बच्चों को सामग्री वितरित की जायेगी । कार्यक्रम में स्कूल के छात्र और अलावा सामाजिक संस्था की प्रेरणा सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुदिता शर्मा, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, संजय गोविल, सुधीर शुक्लाआदि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]