
मेधावी छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्रजवासी लैंडसइन होटल में आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के जिला टॉपरों को सम्मानित किया। सम्मान तथा भोजन कार्यक्रम में विभिन्न बोर्डों के टॉप 05 मेधावी छात्र छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया। संवाद के माध्यम से शिक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को मोटिवेट तथा जागरूक किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न टॉपरों के सवाल एवं सुझावों पर चर्चा की और उनके प्रश्नों के बारी बारी से उत्तर दिये।
श्री खरे ने उपस्थित टॉपर छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपने कैरियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। छात्र छात्राओं के विभिन्न डाउटों को क्लियर करते हुए उन्हे आगे की शिक्षा के लिए लगन एवं मेहनत के प्रति संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न रोजगार क्षेत्रों में अलग अलग पढ़ाई काम आती है। हमें अपनी क्षमताओं के आधार पर प्रवेश के समय सबजेक्ट सिलेक्ट करने चाहिए। अनावश्यक अपने दोस्त या परिजनों के दबाब में आकर सबजेक्ट सिलेक्ट न करें। जिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं के साथ भोजन किया और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। छात्र छात्राओं के अभिभावकों के साथ चर्चायें की।
हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड के 05 टॉपर छात्र छात्रायें-तरूण अग्रवाल, हर्षित गर्ग, भाव्या अग्रवाल, नितिन चौधरी व राधिका त्यागी तथा इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड के 05 टॉपर छात्र छात्रायें-मिहिका चौधरी, दिव्यानी श्रीवास्तव, शिखर फुलेरिया, दिया बांबा व पल्लवी सिंह, हाईस्कूल आईसीएसई बोर्ड के 05 टॉपर छात्र छात्रायें- शुभांक गौतम, दैविक राठौर, नीशु, शास्वत हांडा व काव्या चौधरी तथा इंटरमीडिएट आईसीएसई बोर्ड के 05 टॉपर छात्र छात्रायें- अशलेसा खण्डेलवाल, माधवी सारस्वत, साक्षी शर्मा, दीशा कुमारी व मोहिनी भारती, हाईस्कूल यूपी बोर्ड के 05 टॉपर छात्र छात्रायें- कृष्णा झा, शाकिब खान, देवकी, महक चौधरी, तुषार राठौर व निशांत कुमार तथा इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड के 05 टॉपर छात्र छात्रायें- अनुष्का चौधरी, शालु कुमारी, निक्की, मनीषा अग्रवाल तथा शैली तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।