
नौहझील में धूमधाम से निकली झाड़ी हनुमान की शोभायात्रा
स्थान-स्थान पर हुआ कलश शोभायात्रा का भव्य स्वागत
नौहझील । झाड़ी हनुमान मंदिर पर होने वाले 32वें वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सोमवार को प्रातः कालीन बेला में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सिर पर कलश रखकर चल रही बालिकाएं एवं महिलाओं की भक्ति देखते ही बन रही थी कस्बे के मशहूर बैंड एवं विभिन्न संगीत माध्यमों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
सुबह अग्रवाल बगीची पर सभी का एकत्रीकरण हुआ। यहां से सभी महिलाएं एवं युवतियां सिर पर कलश रखकर यात्रा के लिए रवाना हुई। जगतगुरु नाभा द्वाराचार्य सुतीक्षण दास महाराज ने यात्रा का शुभारंभ किया। पथवारी मंदिर पहुंचकर मां भगवती की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात चामड़ मंदिर पहुंचने पर नौहझील के प्रधान प्रशांत
आकर्षक झांकियों एवं घोड़ियों के नृत्य ने | किया सबको आकर्षित
गुप्ता, सरमन अग्रवाल आदि ने सभी संतो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विभिन्न समाजसेवियों ने मीठे शरबत की प्याऊ लगाई।
शोभायात्रा में बजरंगबली हनुमान, राधा-कृष्ण एवं शिव पार्वती की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस बार झांकियों में घोड़ियों का नृत्य सब को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। वहीं संतों का अखाड़ा भी तलबार बाजी से करतब करते हुए सभी का मन मोह रहा था। सुगंधित पुष्पों से सुसज्जित बग्गी में जगतगुरु नाभा द्वाराचार्य सुतीक्षण दास महाराज एवं दूसरी बग्गी में कथा व्यास डॉ मनोज मोहन शास्त्री चल रहे थे। एक अन्य वाहन पर दिव्य संतों की मंडली विराजमान थी। मंदिर के महंत राम रतन दास महाराज बीच-बीच में आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए। शोभायात्रा में मास्टर रामबाबू शर्मा, गौरांग अग्रवाल, प्रधान प्रशांत गुप्ता, भाजपा नेता मनीष जिंदल, कुलदीप पाठक, अशोक शर्मा, करुआ पाठक, एन डी पाठक, प्रवीन कटारा, पवन अग्रवाल, उमाकांत कटारा, उमेश शर्मा, पवन चौधरी, राजू सरपंच, खेमचंद अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, यज्ञ दत्त सेठ, ईश्वरी प्रसाद अग्रवाल, मनोज पाठक सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक साथ चल रहे थे।