कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर केडी हॉस्पिटल में भर्ती घायल जवान से मिले

 

 

मथुरा । कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति बुधवार सुबह कोई 9 बजे के. डी. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर आए और उन्होंने रविवार को सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान वीरेन्द्र सिंह ( 38 ) निवासी ग्राम पसौली, तहसील छाता, मथुरा का मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एवं उप प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार से कुशलक्षेम जानने के बाद उसके परिजनों को आर्थिक मदद दी और कहा कि उसके इलाज में किसी तरह की कोई आर्थिक परेशानी आड़े नहीं आएगी।

मंत्री धर्मवीर प्रजापति के के.डी. हॉस्पिटल आगमन पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान वीरेन्द्र सिंह को देखने के बाद मंत्री श्री प्रजापति ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि यह जवान मेरे परिवार का सदस्य है, इसके इलाज में हर तरह की आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने होमगार्ड जवान के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के बाद कहा कि वह घायल जवान की गरीबी को देखते हुए हरमुमकिन आर्थिक मदद देने के साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मदद दिलाने के लिए अनुरोध करेंगे। ज्ञातव्य है कि होमगार्ड जवान वीरेन्द्र सिंह ( 38 ) निवासी ग्राम पसौली, तहसील छाता, मथुरा रविवार को वाहन के इंतजार में खड़ा था जिसे गलत दिशा से आ रहे एक चोटें हैं। ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। उसे गम्भीर हालत में के. डी. हॉस्पिटल लाया गया। विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. अजय प्रजापति और डॉ. अवतार सिंह के प्रयासों से घायल जवान को खतरे से बाहर निकाला गया। डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मंत्री श्री प्रजापति को बताया कि अब जवान खतरे से बाहर है। अब उसका उपचार हड्डी रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा क्योंकि उसे सीने सहित तीन जगह गम्भीर चोटे आई हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]