
महावन के लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
मथुरा । महावन तहसील के लेखपाल पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।महावन तहसील की ग्राम पंचायत जुगसना के गांव नगला मोहन के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत के लेखपाल पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 1988 में गांव के प्रधान बृजमोहन ने ग्रामीणों को प्लाटों का आवंटन किया था अधिकतर ग्रामीणों ने पक्के मकान का निमार्ण भी करा लिया कुछ ग्रामीण मजदूरी कर निमार्ण करा रहे हैं लेकिन महावन तहसील के लेखपाल डालचंद ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है। ग्रामीण नेम सिंह ने बताया कि जिन लोगों के पक्के मकान बने हुए हैं उनसे लेखपाल द्वारा दस हजार रुपये तथा जिनके खाली प्लाट पड़े हुए हैं उनसे बीस हजार रुपये की वसूली की जा रही है अगर कोई ग्रामीण रकम नहीं देने की बात करता है तो उसे मकान तुड़वाने एवं मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। मंगलवार को नगला मोहन के ग्रामीण एकत्रित होकर महावन एसडीएम से गुहार लगाने पहुंचे। मामले में महावन नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि नगला मोहन जुगसना के ग्रामीणों ने लेखपाल की शिकायत की है जिसकी जाँच उनके द्वारा तहसीलदार को सौंपी गयी है। जाँच में दोषी मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।