
मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सहित 70 पार्षदोें ने
मथुरा-वृन्दावन में आगामी समय में विकास के नये आयाम स्थापित किए जायेंगे: विनोद
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल सहित 70 पार्षदोें ने शुक्रवार को वेटेरिनरी कॉलेज के सभागार में शपथ ग्रहण कर ली है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मेयर श्री अग्रवाल को शपथ ग्रहण कराई। वहीं सभागार में मौजूद पार्षदों को एक साथ मेयर द्वारा शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के उपरांत महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि नवनिर्वाचित बौर्ड मथुरा-वृन्दावन के सर्वागींण विकास के लिए बचनबद्ध है, अभी बहुत कुछ कार्य कराने बाकी है। आगामी समय में विकास के नये आयाम स्थापित किए जायेंगे। नगर निगम का सम्पूर्ण विकास स्वच्छ मथुरा, हरा मथुरा रखने पर ध्यान दिया जायेगा। प्रदेश कैबिनेट मंत्री चौ.लक्ष्मीनारायण ने अपने संबोधन में कहा कि नये नगर निगम बौर्ड से मथुरा-वृन्दावन की जनता को काफी उम्मींद है। नये मेयर जन आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि महापौर श्री अग्रवाल जितने रिकार्ड मतो से जीते है उससे कहीं अधिक मतों से हमको आगे जाने वाले चुनाव जीतने है। उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने कहा तीर्थ राज प्रयागराज से बहुत ऊपर है हमारा मथुरा वृंदावन। यहाँ पर सेवा करने वाले लोग भाग्यशाली होते है।शपथ समारोह के मंच पर कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, पूरन प्रकाश, ठा. मेघश्याम सिंह, उ.प्र. कॉपरेटिव बैंक के चैयरमैन पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण लकी, उ.प्र. राज्य बाल आयोग संरक्षण के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा एमएलसी ठा. ओमप्रकाश सिंह के अलावा उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पाण्डे, नगरआयुक्त अनुनय झा आसीन रहे।कार्यक्रम मे पूर्व मन्त्री रविकान्त गर्ग पूर्व मेयर मुकेश आर्य बन्धु डा डी पी गोयल प्रदीप गोस्वामी चन्द्रपाल कुन्तल विनोद चोधरी हीरा सिंह कुन्तल प्रमोद बंसल चिन्ताहरण चतुर्वेदी राजू यादव राजवीर सिंह सुनील चतुर्वेदी निखिल अग्रवाल अंकुल अग्रवाल किशन अग्रवाल यज्ञ दत्त शर्मा दीपांकर भाटिया लवांशु वर्मा यतेन्द्र फौजदार बीएसए के प्राचार्य डा ललित मोहन शर्मा कृष्ण कुमार मुन्ना योगेश द्विवेदी के अलावा सहायक नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर आदि उपस्थित रहे।