
मुझे नहीं जलाया, मैं जिंदा हूं : पिंकी
अपहरण और हत्या को झुठलाते हुए पुलिस कप्तान से मिली
मथुरा । दो रोज पूर्व नौहझील थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ला निवासी युवक द्वारा अपनी बहन के अपहरण और उसके बाद और उसकी हत्या कर शव तहसनहस कर दिए जाने के मामले में आज बहन ने अपने पति के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर भाई की शिकायत को झुठलाया और कहा कि अपनी मर्जी से कोर्टमैरिज के बाद अपने पति के साथ रह रही है।विदित रहे कि दो रोज पूर्व टोली मोहल्ला निवासी नरेश कुमार पुत्र चरन सिंह ने अपनी बहन पिंकी कुमारी को मामा के घर से अपहृत कर ले जाने और टी गांव क्षेत्र के एक खेत में जला डालने की शिकायत एसएसपी कार्यालय पहुंचकर की थी। यह खबर मीडिया पर जब पिंकी ने देखी तो वह आज अपने पतिके साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची उसने बताया कि उसके द्वारा अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज की गई है। भाइयों के झगड़े से तंग आकर वह घर से भागी थी।