
राजकीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए अलंकार योजना शुरू
प्रोजेक्ट अलंकार जनपदीय समिति की बैठक माध्यमिक शिक्षा विभाग
मथुरा ।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अलंकार योजना की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना शुरू किया। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रोजेक्ट के तहत सुधार के लिए जनपद के 36 राजकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि शासन ने 15 जून तक प्रस्ताव मांगे हैं, जिसके संबंध में 36 राजकीय विद्यालयों के सुधार हेतु सूची तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि समिति के माध्यम से प्रस्ताव बनवा लें और मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए 12 जून तक कार्ययोजना तैयार करें।