
वृंदावन कुंभ क्षेत्र में प्लॉटिंग कर ठगी करने वाली दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा । धर्मनगरी वृन्दावन में कैम्प लगाकर, प्रॉसपेक्टस छपवाकर आवासीय स्कीम बनाकर, सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर लोगों को प्रलोभन देकर फर्जी तरीके से कुम्भ क्षेत्र में प्लॉटिंग कर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को मय पत्नी के वृन्दावन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने आज पुलिस लाइंस स्थित सभागार में इस खुलासे की पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गत एक मई को मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता कौशलेंद्र चौधरी की रिपोर्ट पर यह मामला संज्ञान में आया था। जिसमें फर्जी तरीके से फर्जी तरीके से कुम्भ क्षेत्र प्लॉटिंग कर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना इमरान खान पुत्र स्वo आजम खान निवासी ग्राम पल्ला थाना नूह, हाल निवासी द्वितीय फ्लोर न्यू फ्रैंड्स कालोनी थाना न्यू फ्रैंड्स कालोनी नई दिल्ली पश्चिम और उसकी पत्नी को उनके घर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि वृन्दावन परिक्रमा मार्ग से देवराह बाबा घाट को जाने वाले मार्ग के दाहिनी ओर किसी बिल्डर द्वारा टैन्ट लगाकर प्लॉटो की खरीद-फरोख्त की जा रही है अभियुक्तगण प्लॉटो की बुकिंग कर रहे हैं और न्यूनतम 2100/- रूपया लेकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, प्लॉट की 30 प्रतिशत धनराशि देने पर प्लॉट की बुकिंग कर रहे हैं और 40 प्रतिशत देने पर पीडीसी चैक लेकर प्लॉट की रजिस्ट्री कर रहे हैं। इस योजना के अनुसार 50 गज से 500 गज तक के प्लॉट बहुत ही सस्ते रेट पर आसान किश्तों में बेचे जा रहे है। जमीन के स्वामित्व सम्बन्धी कागजात मांगने पर उन्होंने बताया कि कागजात मालिकान के पास है, इसलिये हम नहीं दे सकते। बिल्डर द्वारा बेची जा रही जमीन वृन्दावन में यमुना के खादर में है, जो मथुरा-वृन्दावन महायोजना (पुनरीक्षित) वर्ष 2021 के अनुसार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है, जो आवासीय प्रयोग में नहीं लाई जा सकती है। सम्बन्धित उपरोक्त बिल्डर द्वारा फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों द्वारा लोगों को गुमराह कर व सस्ते रेट पर प्लॉटो का प्रलोभन देकर उनके साथ ठगी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा फर्म रजिस्टर्ड कराकर जिसकी मैन ब्रान्च प्रीतमपुरा दिल्ली व एक ऑफिस कालिन्द्री कुन्ज शाईन बाग दिल्ली व एक ऑफिस सैक्टर 02 नोएडा व एक ऑफिस डावरी व एक ऑफिस सीसी कांप्लेक्स, नई दिल्ली में खोलकर एनसीआर क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी स्कीम लांच कर प्रलोभन देकर फर्जी प्लॉटिंग कर लोगो से ठगी करता है।