
चौमुहां ब्लॉक के सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक, लिए गए विकास कार्यों के प्रस्ताव
चौमुंहा । ब्लॉक सभागार में तृतीय वर्ष की क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसमें सभी विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी बीडीसी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरुआत करते हुए बीडीओ देवेंद्र पाल ने पिछले 2 वर्षों में क्षेत्र पंचायत निधि एवं मनरेगा योजना से कराएं गए विकास कार्यों से सभी को रूबरू कराया। तत्पश्चात सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए। बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अव्वल लाने का सभी प्रतिनिधियों से वादा किया। उन्होंने कहा कि अब तक चौमुहां का विकास कार्य कराए जा चुके हैं। अब जो भी
जरूरत के हिसाब से विकास कार्य कराएं पंडित शोभाराम शर्मा ने आगामी 3 वर्ष में जाएंगे। बीडीओ देवेंद्र पाल सिंह ने 7 ग्राम ब्लॉक की सभी पंचायतों में सतत विकास पंचायत में बन रहे खेल मैदान व 5 तालाब को कार्य कराकर चौमुहां ब्लॉक को जनपद में 25 जून तक पूर्ण कराए जाने को कहा। पीडब्ल्यूडी जेई राकेश कुमार ने बताया ब्लॉक क्षेत्र में 12 सड़कों के निर्माण कार्य अभी चल नाम 10वे नंबर पर होता था। वह अब पहले रहे हैं। शेरगढ़ अकबरपुर मार्ग के निर्माण के नंबर पर आ रहा है। उन्होंने बताया कि अब लिए फाइल भेजी गई है जिसमें 52 करोड़ की तक ब्लॉक क्षेत्र में तकरीबन 6 करोड़ के लागत आएगी। लघु सिंचाई अधिकारी गजेंद्र सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई नवीन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उनपर विचार करके जा रहे बोरिंग योजनाओं के बारे में बताया।
एडीओ कृषि विभाग | लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मृदा परीक्षण बीज शोधन के बारे में बताया। एसडीओ वन विभाग सुशील कुमार ने वृक्षारोपण अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बीज में होने वाले रोगों के बचाव के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए सभी को सलाह दी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन यादव ने पशुओं में होने वाले रोगों के प्रति ग्राम प्रधान वीडिसी उपस्थित सभी लोगों को सचेत किया। एडीओ पंचायत श्याम सुंदर सारस्वत ने जन्म मृत्यु आय जाति प्रमाण पत्र से संबंधित आ रही परेशानियों को दूर करने के बारे में बताया। चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा ने ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने ब्लॉक प्रमुख से लाभ उठाएं।