
24 जून को मथुरा आयेंगे योगी
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जून को जिले में महासंपर्क महाभियान के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला और महानगर इस जनसभा की व्यवस्था देखेंगे। सेठ वीएन पोद्दार इंटर कालेज में होने वाली. जनसभा के लिए जिला प्रभारी अनिल चौधरी और ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके लिए संयोजक बनाए गए हैं। मसानी, रोड स्थित पूर्व विधायक श्याम अहेरिया के कार्यालय पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारियों पर मंथन हुआ। 24 जून को मुख्यमंत्री शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करने आएंगे। जिलाध्यक्ष मधु शर्मा के इस्तीफे के बाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री के अलावा महापौर विनोद अग्रवाल भी बैठक में शामिल रहे। जिला उपाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि जिला और महानगर इकाई संयुक्त रूप से जनसभा की जिम्मेदारी देखेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला और महानगर से छह-छह संयोजक बनाए गए हैं। शनिवार को ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह भी बैठक करने आये ।