
वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. गोपाल प्रसाद शुक्ला नहीं रहे
मथुरा। खंड पीठ आंदोलन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले बार एसो. मथुरा के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. गोपाल प्रसाद शुक्ला का शुक्रवार रात्रि को निधन हो गया। डा. शुक्ला के निधन से शिक्षा जगत के साथ ही बार एसो. को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में होना संभव नही है।छाता तहसील के ग्राम सेही के संपन्न परिवार में जन्मे स्व. शुक्ला प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे थे।एलएलबी, एलएलएम में गोल्डमेडल प्राप्त करने के उपरांतबीएसए कॉलेज मथुरा में विधि के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के रूप में प्रतिभा को साबित किया। वकालत करते हुए भी जनपद मथुरा में फौजदारी के अग्रणी अधिवक्ताओं में स्थान प्राप्त करने वाले स्व. शुक्ला द्वारा बारएसोसिएशन के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया। अधिवक्ताओं के खंड पीठ आंदोलन में सराहनीय भूमिका निभाने के साथ ही श्री गिर्राज महाराज ग्रुप ऑफ एजुकेशन की स्थापना करके जनपद में शिक्षा जगत को एक अति महत्वपूर्ण संस्था का उपहार दिया गया। डॉ. गोपाल प्रसाद शुक्ला के निधन पर अधिवक्ताओं के साथ ही जनपद के विभिन्न गणमान्य लोगों ने भगवान से स्वर्गीय शुक्ला की दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में विश्राम देने की प्रार्थना की है। उनका अंतिम संस्कार मोक्ष धाम पर पर हुआ।