जिला सहकारी बैंक के निरंजन धनगर बने सभापति

 

 

 

मथुरा । प्रदेश में सरकारी संस्थाओ पर भाजपा का दबदबा बढ़ता जा रहा है जिला सहकारी संघ के बाद अब जिला सहकारी बैंक पर सभापति और उप सभापति पद पर पार्टी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए है।प्रदेश भर के साथ साथ मथुरा में हुए सहकारिता चुनाव मे अध्यक्ष पद पर निरंजन सिंह धनगर व उपाध्यक्ष ठा. सुरेन्द्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए उनके आलावा सभी डाइरेक्टर व डेलीगेट निर्वाचित हुए है। डायरेक्टर के रूप में जगदीश कुमार नरदेव चौधरी पतिराम श्रीमति मूर्ति श्रीमती सर्वेश सुरेन्द्र सिंह निहाल सिंह आर्य श्रीमती राकेश जितेंद्र सिंह शर्मिला धनगर मानवेन्द्र सिंह उमेश प्रताप सिंह बनवारी सिंह थोक उपभोक्ता समिति से अनिल चौधरी पी सी यु से सचिन चतुर्वेदी चुने गए है।

 

एक तरफ़ा रहे इस चुनाव में नवनियुक्त अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर ने कहा कि आज एक साधारण कार्यकर्त्ता क़ो ये सम्मान प्राप्त हुआ है इसके लिए वो सभी के आभारी है उन्होंने कहा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में गरीबों को उनका हक दिलाने का काम किया है मे जिले मे किसानो के लिए व सहकारिता क़ो मजबूत करने का कार्यक्रम करूँगा। निर्वाचन के पश्चात किसान भवन मे आयोजित स्वागत समरोह मे केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी उ.प्र. सहकारी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष तेजवीर सिंह विधायक व सहकारी चुनाव प्रभारी मेघश्याम ठाकुर विधायक राजेश चौधरी भुवन भूषण कमल रविकांत गर्ग करिंदा सिंह जिला पंचायत चैयरमेन किशन चौधरी महिपाल सिंग देवेश पाठक जयपाल सिंह पीयूष धनगर नरदेव चौधरी सुनील चतुर्वेदी सचिन चतुर्वेदी प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]