
जिले में विद्युत आपूर्ति सुगम बनाने के दिए डीएम ने निर्देश
पहले चरण में 322, दूसरे में 438 और तीसरे में 778.71 करोड़ से दुरूस्त करायें जायेंगे उपकरण
मथुरा । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अमित किशोर ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। जनपद वासियों को सुगमता के साथ विद्युत आपूर्ति कराना जिला प्रशासन तथा विद्युत विभाग की पूर्ण जिम्मेदारी है, जिससे भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिले।
मथुरा में रिवैम्पजनपद डिस्टीब्यूशन सेक्टर स्कीम पर विस्तार से चर्चा हुए। भारत सरकार की इस महत्वाकाक्षी योजना के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्रथम चरण में रूपए 322 करोड़ की लागत से पुराने तारों के
स्थान पर नए केवल लगाए जाएंगे। द्वितीय चरण में रूपए 438 करोड़ की लागत से जनपद मॉडर्नाइजेशन के सभी कार्य कराए जाएंगे। तीसरे चरण में रुपए 778.71 करोड़ की लागत से पुराने तार व परिवर्तको को बदला जाएगा। कुल
रूपए 1539.55 करोड़ के कार्य वर्तमान में तथा भविष्य में कराए जाएंगे। जनपद में हाउस होल्ड के सापेक्ष घरेलू विद्युत कनेक्शन की संख्या कम है। सभी घरो में विद्युत कनैक्शनों को देने का अभियान चलाया जा रहा है। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से विद्युत सखियां ऐसे घरो को चिन्हित करेगी जहाँ विद्युत कनैक्शन नहीं है। उनके द्वारा विद्युत कनैक्शन लेने पर विद्युत सखी को प्रति विद्युत कनैक्शन 100 रुपए का भुगतान किया जाएगा। बिजली के बकायेदारों से राजस्व वसूलने हेतु बिजली विभाग व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। बिजली की चोरी रोकने हेतु रात्रि में पुलिस के सहयोग से व ड्रोन कैमरे के माध्यम से चोरी करने वालो को चिन्हित किया जाऐगा तथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में ऑर्डर करा लिया जाए और आगामी दिनों में विद्युत इसमें पूर्ति सुनिश्चित करें।