
ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का किया शुभारंभ
मथुरा। आदित्यनाथ और सांसद हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ से पूजा अर्चना की। कार्यालय परिसर में बने श्रीकृष्ण मंदिर में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने विधि विधान सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचे। परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, सीईओ नगेन्द्र प्रताप ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कार्यालय के अंदर जाकर श्रीकृष्ण मंदिर में लगी मूर्ति का अनावरण संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों के साथ किया। योगी ने मंदिर में दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, सांसद हेमामालिनी, मंत्री संदीप सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, विधायक पूरन प्रकाश, विधायक मेघश्याम सिंह, राजेश चौधरी, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।