जैत थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

 

पचास लाख रुपये कीमत का गांजा पकड़ा

 

 

 

 

मथुरा। जैंत थाना पुलिस ने पचास लाख रुपये कीमत के के अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त एक इनोवा कार को बरामद किया है।सीओ सदर के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस ने सुनरख कट के निकट से कल सायं इनोवा कार में छिपाकर ले जाए जा रहे गांजे के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया। बरामद किया गया गांजा एक कुंतल पचास किलो ग्राम था। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए इनोवा कार पर फर्जी नम्बर प्लेट भी लगा रखी थी। पुलिस ने पकड़े तस्करों के नाम एहसान पुत्र आजाद निवासी मोहल्ला इमामबाडा कस्बा केमरी तहसील बिलासपुर थाना केमरी जिला रामपुर हाल निवासी मेट्रो पीलर नंबर 257 के सामने थर्ड प्लोर थाना वजीराबाद नई दिल्ली, प्रवेज पुत्र उम्मेद निवासी आमबेटा सेगा थाना देवबंद जिला सहारनपुर तथा अताउर रहमान पुत्र मो. आरीफ निवासी 2563 गली हाजी कियामुद्दीन बारादरी बल्ली मारन चांदनी चौक थाना हौजकाजी पुरानी दिल्ली बताए । गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल थानाध्यक्ष अजय वर्मा और उप निरीक्षक अर्जुन राठी आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]