वर्षो से बंद पड़ी छाता शुगर मिल जल्द होगी शुरू: योगी

 

 

 

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में कैबिनेट की बैठक करीब 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। जिसमें इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति 2023 के साथ ही प्रयागराज में स्थापित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नाम बदलने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने पास कर दिया है।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिएआगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा के संचालनके लिए पीपीपी मोड परहेलीपोर्ट को विकसित करनेका निर्णय । इसके अलावा मथुरा के छाता क्षेत्र में वर्ष 2009 से बंद पड़ी चीनी मिल को सरकार फिर चालू करेगी। यूपी सरकार ने प्रदेश के छोटे उद्यमियों के लिए बड़ी घोषणा की है। प्रदेश सरकार सूक्ष्म उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमीदुर्घटना बीमा योजना लागू कर रही है। इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु होने या स्थायी अपंगता होने पर उद्यमियों के परिजनों को पांच लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं, आंशिक स्थायी अपंगता होने पर विकलांगता के अनुपात में सहायता प्रदान की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]