मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर डीएम एसएसपी ने झोंकी पूरी ताकत 

 

मथुरा।मुड़िया पूर्णिमा मेला को शांति एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने गोवर्धन के विनोद गार्डन परिसर में सुपर जोनल, सेक्टर जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने ब्रिफिंग ली और निर्देश दिए की मुड़िया पूर्णिमा में लगे सभी सुपर जोनल, सेक्टर जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर लें तथा जो व्यवस्थाएं नही हुई है उन्हे पूरी कराकर अवगत कराएं। श्रद्धालुओं की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए तथा मेला को पूर्ण रूप से पॉलिथिन मुक्त रखना है। साफ सफाई निरंतर होती रहे। यातायात व्यवस्था को बेहतर रखें तथा पार्किंग स्थलों पर ध्यान रखा जाए और पार्किंग भरने के उपरांत ही दूसरी पार्किंग के लिए आगे बड़ाए। मुड़िया पूणों मेला की ब्रीफिंग में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए हैं की अनुपस्थित 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट की फाइल अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत कर उनका वेतन काटा जाए। सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें और विगत वर्ष से इस बार मेले को बेहतर तरीके से सफल बनाने में अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, जिससे श्रद्धालु एक नई पहचान लेकर जाए। टीम वर्क परफेक्ट रखें, लेटेस्ट वर्क एक टीम भावना के साथ पूर्ण करें अधिकारी। श्रद्धालु एक नया संदेश लेकर जाएं और कहें की विगत वर्ष से इस वर्ष व्यवस्थाएं अच्छी रही हैं।मेला कंट्रोल रूम नंबर 9454457987 7839860862, 05652971487, 05652971488तथा 056529714899 पर सुझाव तथा शिकायत दर्ज करें। मुड़िया पूणों मेला की ब्रीफिंग में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अनुपस्थित 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कुल 51 अधिकारी का वेतन काटा। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में आकर निरीक्षण किया और स्वयं एनाऊसमेंट करके चेक किया तथा कंट्रोल रूम में लग कर्मचारियों की ड्यूटी चेक की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]