
डॉक्टर की लापरवाही से हुई वृद्ध की मौत परिजनों ने काटा हंगामा
मथुरा। जनपद में गोवर्धन की परिक्रमा लगाने आए 60 वर्षीय वृद्ध की हॉस्पिटल की लापरवाही से गई जान बताते चलें कि मुजफ्फरनगर निवासी वृद्ध 60 वर्षीय द्वारा गोवर्धन में परिक्रमा लगा रहे थे परिक्रमा लगाते समय वृद्ध की अचानक तबीयत खराब हो गई वृद्ध को एंबुलेंस द्वारा गोवर्धन चौराहे के न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन हार्ट की बीमारी के डॉक्टर ना होने के बाद भी हॉस्पिटल में मरीज के तीमारदारों से पैसा जमा करा लिया गया। तीमारदारों का कहना है कि हार्ट का डाक्टर काफी कहने के बाद भी नहीं बुलाया गया जिससे सुबह छह बजे वृद्ध चोरपाल की मौत हो गई।इससे आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक हास्पिटल के बाहर हंगामा काटा जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन बाद में दोनों पक्षों की समझौता हो गया और मृतक का शव परिजन अपने गृह जनपद ले गए।