मथुरा रिफाइनरी में स्वच्छता पखवाड़ा का किया शुभारम्भ

 

 

1 से 15 जुलाई तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

 

मथुरा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति किए गए प्रयासो का अनुसरण करते हुए पूरे देश मे शनिवार 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।

 

इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मथुरा रिफाइनरी मे भी 1 जुलाई से 15 जुलाई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसका शुभारम्भ मथुरा रिफाइनरी गीत से हुआ।

 

इस अवसर पर अजय कुमार

 

तिवारी कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने सभी को हिंदी में स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता को अपनाने और इसके लिए जागरूकता फैलाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का आग्रह किया। इससे पहले सभा का स्वागत करते हुए भास्कर हजारिका मुख्य

 

महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने हमारे जीवन में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया और इसे जीवन के एक हिस्से के रूप में अपनाने पर जोर दिया।

 

श्री तिवारी ने महात्मा गांधी के प्रसिद्ध उद्धरण, ‘स्वच्छता ईश्वरीयता के समान है’ को उद्धृत किया और कहा कि यह प्रेरक उद्धरण प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-

 

सफाई समय की जरूरत है क्योंकि बीमारियों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए स्वस्थ और साफ सुथरी आदतों का पालन करने की सलाह दी गई है।

 

मुकेश शर्मा सभापति मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ और रवींद्र यादव सचिव ऑफिसर्स एसो. ने भी सभा को संबोधित किया और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए अच्छी आदतों को अपनाने पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। इसके बाद में रिफाइनरी परिसर में पार्किंग क्षेत्र में एक सफाई अभियान चलाया गया।पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों स्कूली बच्चों और हितधारकों के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी । पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता किट का

वितरण भी किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]