उप्र बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने उद्घाटन किया 

 

 

108वें लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ भूमि पूजन

 

वृंदावन । श्री वैष्णव सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री वैष्णव आश्रम के स्वामी भरतदासाचार्य महाराज संकल्पित 108वें लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में उप्र बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा के साथ आचार्य बालकृष्ण शास्त्रीए नटवर नागर जगदीश चंद्र शास्त्री एवं हरप्रसाद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमि पूजन और फवड़ा चलाकर शुभारंभ किया। स्वामी भरतदासाचार्य महाराज ने सर्वजन हितायए सर्वजन सुखायए विकासाय की पवन भावना अंतर्गत 50 वर्ष पूर्व संकल्पित 108 श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ कराने का निश्चय किया है। अब इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए 19 नवंबर से 27 नवंबर 2023 तक कुंभ मेला क्षेत्र परिक्रमा मार्ग में 108 कुंडात्मक विराट श्री के लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के साथ साथ 108 श्रीमद् भागवत मूल परायण एवं श्रीमद् भागवत कथा के साथ रासलीला समेत कई और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निश्चय किया है। कार्यक्रम में बड़ा खटला के महंत स्वामी रामेश्वर आचार्य महाराज सुदामा कुटी के महंत नाभा पीठाधीश्वर सुतीक्ष्ण दास महाराज चेतन्य कुटी के महंत फूलडोल दास बिहारी महाराज मलूक पीठ सर्वजन के महंत राजेंद्र दास महाराज बिहारीलाल वशिष्ठ मृदुल कृष्ण शास्त्री आचार्य नरेश नारायण मीडिया प्रभारी महेश चंद खंडेलवाल विनय त्रिपाठी सतीश मित्तल पवन मित्तल संजय चंद्रा जगदीश काबरा जनक भाई गौर दीनानाथ संजय व्यास आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]