
मुड़िया मेले में चोरी की योजना बनाते 15 गिरफ्तार
गोवर्धन । राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला में परिक्रमार्थियो के मोबाइल फोन, पर्स, आदि की चोरी करने वाले 15 नफर अभियुक्तगण को चोरी करने की योजना बनाते हुए मय चोरी के मोबाइल फोन व पर्स सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर जमुनावता चौराहे से राधाकुण्ड के रास्ते पर निमार्णाधीन मकान से 15 नफर अभियुक्तगण को मेले में परिक्रमार्थियो की भीड में से चोरी करने की योजना बनाते हुए मय चोरी के पर्स, व मोबाइल फोन के गिरफ्तार किया गया । इनमें रोहताश पुत्र हेमराज नि० ग्राम बरौठ थाना नौहझील, कालू पुत्र मुन्ना उर्फ डिप्टी नि० अतैरना थाना छायसा जिला फरीदाबाद, अभिषेक पुत्र महेश निo नगला शीषघर कासगंज रोड थाना सिकन्दराराऊ, आकाश पुत्र बत्ती सिंह नि0 गिहार कालोनी इलाहाबाद बैंक के पास कस्बा व थाना करहल, गुरुदयाल पुत्र आंगन लाल नि0 इटारोडा थाना बीसलपुर पीलीभीत, द्वारिका प्रसाद पुत्र बालजीत नि० नारायणपुर थाना बरखेडा पीलीभीत, राजू पुत्र होरी लाल नि0 ग्राम मुडिया हुलास थाना
बरखेड, मनीष पुत्र गिर्राज सिंह निo डेम्पियरनगर, अनिल गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल नि0 ट्रान्स यमुना कालोनी रामबाग थाना एत्मादौला आगरा, संजय पुत्र राहुल नि० ग्राम रामनगर थाना कोतवाली पीलीभीत, विनोद सक्सैना पुत्र बिजेन्द्र सिंह आगरा, कमल पुत्र हरप्रसाद नि० सैली की पुलिया थाना रामगढ़ फिरोजाबाद धनसिंह पुत्र बाबूलाल नि0 ग्राम गहनौली थाना महुअन दौसा राजस्थान, राहुल पुत्र पप्पू निO सीतानगर हनुमानजी के मंदिर के पास रामबाग थाना एत्मादौला आगरा, सतीश पुत्र हरिबाबू नि० नमक कटरा दौलताराम स्कूल के पास थाना कोतवाली भरतपुर राजस्थान हाल पता आगरा कैन्ट काचीपुरा कृष्णानगर थाना सदर आगरा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो एन्ड्रोइड मोबाइल फोन, एक लेडीज पर्स और 710 रुपए नगदी बरामद किए हैं।