
डीएम ने किया अनु जाति छात्रावास का निरीक्षण
मथुरा । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एसीएम श्वेता तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र पाल सिंह के साथ राजकीय अनु जाति बालक बालिका तथा ब्रज छात्रावास बालक का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने राजकीय अनु जाति छात्रावास बालक तथा ब्रज छात्रावास बालक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्रों से सुझाव तथा समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। श्री खरे ने समाज कल्याण
अधिकारी को निर्देश दिये कि पंजीकरण छात्रों के अलावा कोई भी व्यक्ति यहां आता है तो उसका रजिस्टर में पूरा पता नाम गांव या शहर मोबाइल नम्बर रिलेशन आदि अंकित कराना सुनिश्चित करें, सुरक्षा के दृष्टिगत यह बहुत महत्वपूर्ण है। यदि किसी छात्र का कोई व्यक्ति मिलने आता है तो उसे एक दिन से ज्यादा न रोका जाये और निरंतर चेकिंग करते रहें। जिलाधिकारी ने कमरों रसोई लाईब्रेरी शौचालय मैदान का बारीकी से निरीक्षण किया और छात्रावास में नियुक्त अधिकारी तथा कर्मचारियोंकी जानकारी ली। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि पर्याप्त लाईट नियमित फ – सफाई लाईब्रेरी को विकसित शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल तथा रसोई को साफ सुथरा रखा जाये । लाईब्रेरी के लिए नई नई किताबें खरीदी जायें। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएम स्वेता ने राजकीय अनु जाति छात्रावास बालिका का परीक्षण किया।