22 वर्ष से फरार चल रहा ईनामी बदमाश पहुंचा जेल

 

 

 

मथुरा । फरह पुलिस और स्वाट टीम ने हत्या – डकैती के मुकदमें में 22 वर्ष से पार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सह पुलिस व स्वाट टीम ने मुखविर की सूचना पर 22 वर्ष से हत्या और डकैती के मुकदमें में वांछित चल रहा 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित बदमाश विकास पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी ग्राम माने धाना एकमा जिला छपरा (सारण ) बिहार को हाईवे से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने बताया कि 10 दिसम्बर 2000 को थाना फरह क्षेत्र के एनएच-02 ग्राम महुअन में एक अज्ञात का शव पड़ा मिला था जिसकी गला दबाकर हत्या करने के संबंध में

रामनिवास पुत्र भगवतीप्रसाद निवासी गढ़ाया लतीफपुर थाना फह ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान 13 जनवरी 2001 को अज्ञात शव की शिनाख्त सुरेश पुत्र वंशधारी निवासी अवरे थाना रामपुर बफेपुर जिला सतना मध्य प्रदेश ट्रक चालक के रूप में हुई थी। इनामी अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तगणों के साथ

 

मिलकर ट्रक चालक / मृतक सुरेश की हत्या कर ट्रक को मय सामान ( 95 नग ओवन, एक नग रेफ्रीरेटर 63 नग . टीवी 30 नग एयर कंडीशनर 106 नग वाशिंग मशीन) लूटलिया था। माल को छुपाकर खाली ट्रक को थाना कोतवाली क्षेत्र देहात जनपद एटा में खड़ा कर दिया जो लावारिस हालत में मिला था। ट्रक मालिक द्वारा 20 दिसम्बर 2000 थाना कोतवाली देहात जनपद एटा में ट्रक चालक मृतक सुरेश व हेल्पर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना का माल 24 जनवरी 2001 को थाना क्षेत्र जैतपुर जनपद आगरा में अभियुक्त रामजीत पुत्र हाकिम निवासी कस्बा व थाना जैतपुर जनपद आगरा के घर से बरामद हुआ। घटना कुल 13 अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये। तभी से अभियुक्त विकास उपरोक्त पार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]