नवरात्रि में छाता चीनी मिल का शिलान्यास करने आएंगे योगीः लक्ष्मीनारायण

अकबरपुर में भाजपाइयों ने की टिफिन पर चर्चा

 

चौमुहां । गांव अकबरपुर में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान भाजपाई अपने-अपने घरों से टिफिन में खाना पैक कराकर लाए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सहभोज किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य है कि भाजपा का कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ बैठकर भोजन करने के बाद एक दूसरे के सुख-दुख के बारे में चर्चा करें और पार्टी की रीति-नीती को आम जन तक पहुंचाने का काम करना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली करेंगे। बार छाता विधानसभा से इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम लोकसभा प्रत्याशी 84 हजार वोट से विजयी हुए था। अबकी बार एक लाख से अधिक वोटों से जीत होगी। उन्होंने बताया कि छाता शुगर मिल में लगने वाली मशीनों का शिलान्यास आगामी नवरात्रियों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

का आयोजन किया जाएगा। गन्ना किसानों से कहा कि वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर किसानों से गन्ना के उत्तम बीज के बारे में जानकारी देंगे। गांवों में ही गन्ना के बीज की व्यवस्था किसानों के लिए कराई जाएगी। कहा कि जो किसान इस बार गन्ना बुवाई करके अपना बीज बना लेगा उसे चीनी मिल शुरू होने के बाद काफी मुनाफ होगा। मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि छाता क्षेत्र में कई वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल को भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने शुरू कराया है। इसके लिए छाता क्षेत्र की जनता सदैव उन्हें याद रखेगी। चौधरी लक्ष्मीनारायण का नाम विकास पुरुषों में लिया जाएगा। इस मौके पर राजवीर सिंह,पातीराम सिसोदिया, चौमुहां चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा, संतोष कुमार, प्रधान रूपसिंह, चौमुहां मंडल अध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह, भरत सिंह, मूलचंद सिसोदिया, प्रेमपाल प्रधान, भूदेव उर्फ पप्पू, वीरेंद्र सिंह, पूरन प्रधान भरनाखुर्द, राजपाल प्रधान, मालती देवी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, अनिल प्रधान आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]