भूतेश्वर तिराहे पर भगवान शिव जी के प्रतीक चिन्हों का हुआ भव्य प्रदर्शन

 

 

मथुरा । जिलाधिकारी एवं महापौर ने मथुरा के प्रसिद्ध भूतेश्वर तिराहा पर बने भगवान शिव जी के प्रतीक चिन्हों का पावन सावन के सोमवार को लोकार्पण किया। बदले हुए भूतेश्वर तिराहे के स्वरूप की लोगों ने प्रशंसा की और कहा कि ये भगवान शिव जी के प्रतीक चिन्ह इस तिराहे के नाम को परिपूर्ण करता है। यह खूबसूरत स्ट्रक्चर लोगों को इस चौराहे की विशेषता से रूबरू कराएगा।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भूतेश्वर तिराहा का सौंदर्यीकरण महेश चंद्र बघेल पुत्र स्व. नत्थीलाल बघेल निवासी वृंदावन के सहयोग से करवाया है। महेश चंद्र बघेल अपने स्वo पिता की स्मृति में 15 लाख रुपए की अपनी स्वेच्छा से इस तिराहा का सौंदर्यीकरण करवाया है। तिराहे पर स्पेशल लाइटिंग की गई है एवं फसाड़ लाइटिंग से सुसज्जित किया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि तिराहे का सौंदर्यीकरण जनपद व तिराहे को और आकर्षित बनाता है एवं इससे तिराहे को एक नई पहचान मिलेगी। शहर की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बना भूतेश्वर तिराहा अब आप मथुरा के भूतेश्वर तिराहा पर आएंगे तो भगवान भोलेनाथ के प्रतीक चिन्हों से रुबरु होंगे। भूतेश्वर तिराहे पर भगवान

‘भोलेनाथ जी के प्रतीक चिन्हों का प्रदर्शन किया गया है, जिसमें डमरू, त्रिशूल, नाग अर्द्धचंद्र आदि को शामिल किया गया है। किया गया। विशाल चिन्ह तिराहे को एक नया स्वरूप देने का कार्य कर रहा है। इससे तिराहे की सुंदरता बढ़ी है। कान्हा की नगरी मथुरा भी शिवमयी हो गई है। भूतेश्वर महादेव मथुरा कृष्ण जन्मभूमि के दक्षिण में महादेव जी का मन्दिर है। इसमें ऐतिहासिक शिवलिंग एवं

पाताल देवी के विग्रह हैं। भूतेश्वर महादेव का शिवलिंग नाग शासकों द्वारा स्थापित भूतेश्वर महादेव जी मथुरा के रक्षक सुप्रसिद्ध चार महादेवों में पश्चिम दिशा के क्षेत्रपाल माने जाते हैं। डीएम ने कहा कि की संस्कृति और विरासत अक्षुण्य रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए सभी विकास कार्यों का खाका तैयार किया जा रहाहै।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]