
सांसद ने छात्राओं का हौंसला बढ़ाया
मथुरा।आर.सी.ए. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांसद हेमा मालिनी ने राज्यसभा की सदस्य सुश्री रेखा गणेशन की सांसद निधि से महाविद्यालय में नवनिर्मित चार विज्ञान प्रयोगशाला के लोकार्पण एवं त्वरित आर्थिक विकास योजना अंतर्गत सात मार्गों के शिलान्यास किया। कहा कि वे महाविद्यालय में पहले से आता रही है। अतः जब छात्राओं ने उनके सामने बी. एस. सी. प्रयोगशालाओं की मांग रखी तो इसके लिए उन्होंने प्रयास प्रारंभ कर दिए। छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में नहीं, वरन कला के क्षेत्र में भी यहां की छात्राएं बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि
वे मथुरा का नाम रोशन करें। गोवर्धन क्षेत्र से विधायक मेघश्याम सिंह ने सांसद द्वारा मथुरा के विकास कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि नौ साल में उन्होंने मथुरा का कायाकल्प कर दिया है । महाविद्यालय प्रबंध समिति के
सचिव गिरीश अग्रवाल द्वारा उनके पिता प्रियाशरण अग्रवाल द्वारा रचित उपन्यास ‘कहा कही इन नैनन की बात को सांसद को भेंट किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश मित्तल ने सांसद को उनके कार्यों के लिए
आभार जताया। प्राचार्य डॉ. प्रीति जौहरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके द्वारा महाविद्यालय व मथुरा में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि उनके प्रयासों से महाविद्यालय में विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण संभव हुआ है। चित्रकला विभाग की भूतपूर्व छात्रा श्रीमती शशि द्वारा डॉ. संध्या श्रीवास्तव के निर्देशन में तैयार किए गए हेमा मालिनी के पोर्ट्रेट को भी उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विनय कुमार, अवर अभियंता अजीत आदि मौजूद थे