वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप शुक्ल को याद किया

 

 

वृंदावन। देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं वात्सल्य ग्राम के संस्थापक सहयोगी भानु प्रताप शुक्ल की 88 वीं जयन्ती को राष्ट्र चिन्तन दिवस के रूप में वात्सल्य ग्राम परिसर में मनाया गया। समविद् गुरूकुलम सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल वात्सल्य ग्राम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा ने अतिथियों के साथ रक्तचित्र संग्रहालय भानु प्रताप शुक्ल क्रांतिकुंज में भानुप्रताप शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आनन्द उत्सव भवन में दीप प्रज्ज्वलन के साथ राष्ट्र चिन्तन दिवस का शुभारम्भ समविद गुरूकुलम की छात्राओं ने भरत नाट्यम पर आधारित सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करके किया। कार्यक्रम में स्व. भानुप्रताप शुक्ल पर वृत्त चित्र दिखाया। फिर प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया।मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा के पूर्व सदस्य आर. के. सिन्हा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी थे। कार्यक्रम वात्सल्य ग्राम में उनकी जयंती राष्ट्रीय चिंतन शिविर में मनाई में विधायक श्रीकान्त शर्मा, भारतीय व्यापार उद्योग मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त गर्ग, उ.प्र. इन्स्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एण्ड रिसर्च की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला, अपर नगर आयुक्त क्रांन्तिशेखर, रिसोर्स डपलपमेन्ट इन्टरनेशनल यू. के. के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता, प्रथम प्रवक्ता मैगजीन के एसोसिएट एडीटर व भानु प्रताप शुक्ल के अति निकट रहे रूप चौधरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमोद गर्ग कसेरे, संजय गुप्ता, साध्वी सत्य प्रिया, स्वामी सत्यशील, सुमनलता, नूतन चन्द्रा, शिशुपाल सिंह, के. बी. गुप्ता, अनीता चतुर्वेदी, मीनाक्षी अग्रवाल, अजय गोयल आदि भी उपस्थित थे। समविद् गुरूकुलम की प्रधानाचार्या डॉ. कल्याणी दीक्षित ने आभार जताया। संचालन डॉ. उमाशंकर राही ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]