
विधायक श्री कांत शर्मा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व ऊर्जा मंत्री वर्तमान मथुरा-वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत मथुरा के आचार्य महाप्रभु श्री वल्लभ उ.मा. विद्यालय, चम्पा अग्रवाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल एवं श्री कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती शिशु मंदिर आदि विद्यालयों में 500 LPH क्षमता के वाटर RO प्लांट्स एवं श्री कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर में कबड्डी कार्यक्रम में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मैट का लोकार्पण किया।वही श्री कांत शर्मा ने सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से पॉलीथिन मुक्त मथुरा-वृन्दावन बनाने का आग्रह किया।वही उन्होंने बताया जूट व कपड़े के थैले उपयोग में लाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर होली गेट मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल विजय शर्मा श्याम शर्मा मीडिया प्रभारी कृष्णमणि सूबेदार आशीष शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी कृष्णा नगर मंडल अध्यक्ष अनीश वर्मा पार्षद राकेश भाटिया पार्षद प्रतिनिधि मुनेश कुमार दीक्षित चंद्रभान शर्मा घनश्याम गौतम आदि मौजूद रहे।