
27 लाख के मसाले सीज, बंद कराई फैक्ट्री
कोसीकलां । कोटवन के औद्योगिक क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा एक मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा गया। फैक्ट्री में खाद्य मसाले की पिसाई एवं पैकिंग नियमों को ताक पर रखकर की जा रही थी वहीं पर चाय की पत्ती की पैकिंग करते हुए कारीगर पाए गए। कारोबारी से फैक्ट्री संचालन हेतु लाइसेंस मांगने पर लाइसेंस नहीं दिखा सके।निरीक्षण के उपरांत मसालो में गंभीर मिलावट को देखते हुए पिसी हल्दी, साबुत हल्दी, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर खुला तथा मिर्च पाउडर पैक्ड, खुली चाय तथा पैक्ड चाय के सात सैंपल जांच हेतु संग्रहित किए गए। फैक्ट्री में मसालों एवं चाय की खराब गुणवत्ता को देखते हुए उक्त मसाले आम जन की कि किचन तक ना पहुंच के दृष्टि गत लगभग साबुत हल्दी 1200 पिसी हल्दी 1250, पैक्ड हल्दी 350, लाल मिर्च खुली एवं पैक्ड 2800, धनिया पिसा एवं सावुत 1600, चाय पत्ती 4800 आदि सभी की लगभग कीमत 27 लाख रुपए हैं को सीज करते हुए फैक्ट्री को बंद करा दिया गया। वरुण बेवरेज कोल्ड ड्रिंक प्लांट का निरीक्षण करते हुए प्लांट में स्थित कैंटीन से बेसन, तैयार सब्जी तथा खाद्य तेल एवं सॉफ्ट ड्रिंक बनाने में प्रयुक्त होने वाली शुगर तथा तैयार एनर्जी ड्रिंक के 05 सैंपल संग्रहित किया गया है सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। कारवाई के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भरत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, एसएस निरंजन, देवराज सिंह , अरुण कुमार, गजराज सिंह आदि उपस्थित रहे।