
नवंबर में होगा विराट हिंदू एकता सम्मेलन
वृंदावनः नर नारायण सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक अटल्ला चुंगी स्थित गौड़ीय मठ में हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पद्रेणु की अध्यक्षता में आधा दर्जन संगठनों छटीकरा मार्ग स्थित मैदान में विराट हिंदू एकता सम्मेलन करने का निर्णय लिया। बैठक में अखिल भारत हिन्दू महासभा, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा, ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल, क्षत्रिय महासभा, गौ रक्षा सेना आदि संगठनों सहित संत समाज के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। अभा ब्राह्मण सभा के मंत्री ईश्वरचंद रावत ने बताया कि हिंदुओं की एकता आज समय की मांग है। हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम एवं ब्रह्म कीर्ति के पंडित भारत शर्मा ने बताया कि हिंदुओ को वर्ग
के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से वृंदावन अटल्ला चुंगी स्थित गौड़ीय मठ में हुई नर नारायण सेवा चेरिटेबल नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में ट्रस्ट की बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ।विशेष में न बटकर एकजुटता प्रदर्शित करनी चाहिए। आनंद कृष्ण शास्त्री एवं वीरपाल मिश्रा ने एकता और सनातन संस्कृति को पोषित करने के लिए लोगों से आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव विष्णुकांत शास्त्री ने किया । इस अवसर पर आनंद कृष्ण महाराज, भक्ति प्रसाद महाराज, ब्रह्म कीर्ति संगठन मंत्री भूदेव प्रसाद शर्मा, वीरपाल मिश्रा, जगदीश पाराशर, धर्मवीर शर्मा, दिनेश ठाकुर, राहुल गौतम, हरिओम शास्त्री, रामप्रकाश शर्मा, नीलेश, शिव पाराशर, कृष्णा पाठक आदि उपस्थित रहे ।