
जिला पंचायत सदस्यों का ब्रज प्रांत सम्मेलन 23 से
जिला पंचायत सदस्यों का ब्रज प्रांत सम्मेलन 23 से
मथुरा।आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को चार देने के लिए भाजपा ब्रज प्रांत का जिला पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 23 व 24 को बात्सल्य ग्राम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आ सकते हैं। इसकी तैयारियों को लेकर महानगर अध्यक्ष व महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें इस शिविर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में ब्रज क्षेत्र के 19 सांसदीय
क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्य भाग लेने मथुरा आएंगे इसमें भाजपा को निर्वाचित सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वात्सल्य ग्राम में रविवार को हुई बैठक में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।ताकि शिविर में आने वाले जिला पंचायत सदस्यों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसमें प्रशिक्षक जिला पंचायत सदस्यों की पार्टी की गतिविधियों के बार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में महानगर प्रभारी अनिल चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, महानगर महामंत्री प्रवीण गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने बताया प्रदेश अध्यक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य उपस्थित रहेंगे।