
कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 79वीं जयंती
मथुरा । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठ बाडा पर भारत की देन है। रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 79वीं जयंती अध्यक्ष चौ. भगवान सिंह वर्मा एड. की अध्यक्षता मे मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले भगवान सिंह वर्मा ने अपनी कमेटी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने देश को डिजिटल इंडिया का नारा दिया था इसलिए उन्हें संचार क्रांति
का जनक कहा जाता है, सेवादल के अध्यक्ष व जिला कंप्यूटर मोबाइल फोन उन्हीं उपाध्यक्ष पं. मनोज गौड़ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के आबाद खान एड, आशीष चतुर्वेदी ने राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि हम ऐसे स्वप्नदृष्टा के पद चिन्हों पर चलकर जनता की सेवा करें।
कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह पांडव, इंटक के रोशन लाल, अखलाक खान आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में पूर्व जिला कांग्रेस सेवा दल मोहम्मद दिलशाद, ठा. प्रियपाल सिंह, हर्ष कुमार चौधरी, विजय सिंह, दौलतराम गोला, पूरन सिंह, गिर्राज सिंह छौकर, अबरार फारुकी, सुरेश शर्मा, निजामुद्दीन, सतीश शर्मा, साहब सिंह, राजू अब्बासी, बंटी, सुरेंद्र, इलियास, सिम्मी, बबलू, मनोज, शीतल, अशोक, पप्पू, डब्बू शर्मा, मोहनलाल, संतोष, शेखर, राजवीर, धर्मवीर, लोकेश, रोहतास, रोशन सिंह, सुरेंदर मलिक, प्रतीक वर्मा आदि मौजूद थे।