
पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया
मथुरा। पुलिस ने कृष्णानगर क्षेत्र के वधू वेंडिंग साड़ी शोरुम से 14 अगस्त को तड़के शटर काट कर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुराई गई राशि में से कुछ को बरामद भी कर लिया है। बदमाश कासगंज से ओला गाड़ी से आए थे। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि कृष्णानगर क्षेत्र में अरविंद अग्रवाल की वधू वेडिंग साड़ी शोरूम का शटर काट कर चोर 14 अगस्त की रात को 2.80 लाख रुपये व मोबाइल चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया था। चौकी इंचार्ज कृष्णानगर अजय अवाना और कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने इस मामले में काफी प्रयास किए। छह दिन के अंदर सीसी टीवी कैमरों की फुटेज निकालने के बाद पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप से सोमवार को घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों में नगला रंगी थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज निवासी हमवीर उर्फ करूआ पुत्र साधू सिंह व अंडवा का नगला थाना गंजडुंडवारा जिला कासगंज निवासी आशू पुत्र मेहताबइन लोगों से चोरी गया मोबाइल और 43 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके साथ ही चोरी करने में प्रयोग में लाई गई ग्रांडर मशीन, चार ब्लेड, दो कटर, पेचकस व पि बैग भी बरामद किया है। चोरों ने बताया कि दोनों कासगंज से ओला गाड़ी करके मथुरा में भर्ती मरीज को देखने का बहाना करके आए थे। चोरों ने साड़ी शोरुम के सामने गाड़ी को खड़ी करने के बाद शटर को काट कर चोरी की और रात में ही वहां से चले गए।