केआर डिग्री कालेज में युवा संवाद का कार्यक्रम

विषम परिस्थितियों से निपटने को मोदी के पंच प्रण होंगे सार्थक

 

मथुरा।नेहरू युवा ग्रामीण महिला विकास संस्थान के बैनर तले युवा संवाद भारत @2047 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंचप्रण कार्यक्रम किशोरी रमण महाविद्यालय में आयोजित किया गया। लेखाकार रामवीर शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस समय देश में विषम परिस्थितियों हैं, उन परिस्थितियों

 

का निराकरण एवं मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री के पांच प्रण कायक्रम सार्थक सिद्ध होंगे। नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री के निर्धारित 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को सामूहिक मेहनत ईमानदारी एवं कठिन परिश्रम से प्राप्त किया जाना है। इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग तथा विशेषकर युवा वर्ग को अथक प्रयास ने करने होंगे बीएसए कालेज के व्याख्याता डॉ. सतनाम अरोड़ा ने कहा के पंच प्रण से महत्वपूर्ण लक्ष्य गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर विशेष प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल, डॉ. नीतू गोस्वामी रेडक्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष वृषभान गोस्वामी, जिला क्षय रोग केंद्र के अखिलेश दीक्षित ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ. नवीन कुमार अग्रवाल ने आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ. कपिल कौशिक, बिहारी लाल, परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, कुलदीप कुमार, रवि कुमार, जगजीत कौर एवं प्रकाश कुमार शर्मा आदि उपस्थि थे। संचालन श्याम बाबू शुक्ला किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]