
सपा महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन आज
मथुरा।समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष रितू गोयल ने 22 अगस्त को प्रातः 9 बजे से होने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकती सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।महानगर के सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष एवं महानगर के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जिम्मेदारी सौंपी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी को मीडिया प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम होंगे। इस मौके पर पूर्व जेल विजीटर मनोज गोयल, बल्लभ भाई कुशवाहा, रमेश सैनी, नरेंद्र चौधरी, शिवकुमार यादव, दाऊदयाल शर्मा, नारायन दास यादव आर के अग्निहोत्री नेत्रपाल अनिल निषाद एवं राजकुमार तेहरिया आदि उपस्थित थे ।