आरएसएस के सरसंघचालक केशवधाम पहुंचे, छात्रों ने किया पुष्पवर्षा कर स्वागत

 

मथुरा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मंगलवार शाम को मथुरा पहुंचे। इसके बाद वृंदावन के लिए रवाना हो गए।केशवधाम पहुंचने उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उनकी सुरक्षा में पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद रहा।गौरतलब हो कि आरएसएस द्वारा हर वर्ष अलग-अलग प्रांतों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाती हैं।इसी क्रम में ब्रज प्रांत कार्यकारिणी की बैठक केशव धाम में आयोजित की गई है. जिसमें संघ प्रमुख मोहनराव भागवत, पदाधिकारी एवं स्वयं सेवकों से साल भर में किए गए कार्यों की जानकारी लेंगे तथा आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालेंगे।संघ प्रमुख के आगमन को लेकर को सुबह से ही केशवधाम के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. हर आने जाने वाले से पूछताछ के बाद ही वहां से निकाला जा रहा था। शाम करीब 5ः45 बजे जैसे ही संघ प्रमुख के काफिले का केशव धाम में आगमन हुआ तो पूरा प्रशासन उनकी सुरक्षा में सतर्क हो गया. गाड़ी से उतरने पर केशव धाम परिसर में निवासरत पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों ने उनका पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]