
आम चुनाव से पहले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की रणनीति पर काम कर रही भाजपा
वृंदावन । भारतीय जनता पार्टी ब्रज प्रांत का जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग बुधवार को वृंदावन में वात्सल्य ग्राम के सभागार में शुरू हो गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में 12 जिलों से आए जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के टिप्स दिए जा रहे हैं । भारी बारिश के चलते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का तय कार्यक्रम निरस्त हो जाने से कार्यकर्ता निराश दिखाई दिए। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा समाज केअंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की रणनीति पर एक बार फिर से काम कर रही है। संगठन द्वारा बूथ लेवल से लेकर सांसद तक संवाद कर उन्हे जनता से जुड़ने के टिप्स दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश संगठन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग क्षेत्रवार आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को वृंदावन में ब्रजप्रांत का प्रशिक्षण वर्ग वात्सल्य ग्राम में विधिवत रूप से शुरू हुआ । भारी बारिश के चलते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के न पहुंचने पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने प्रथम सत्र का शुभारंभ किया।