
भजन सुन कर भावुक हुए ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर
मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर दो दिवसीय मथुरा वृंदावन दौरे पर पहुंच। उन्होंने वृंदावन के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद।इसी कड़ी में सुश्री परि स्वामिनी व सुश्री राधे किशोरी जी के भागवत प्रवचन व भजन सुन उनसे भी लिया आशीर्वाद,
वही उन्होंने बताया भगवानकी आराधना करने से सारे भय दूर हो जाते हैं। ईश्वर का साथ मिले तो सारे भय चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है।उन्होंने का दुःखों से मुक्त होने के लिये स्वाध्याय सहित ईश्वर की भक्ति व उपासना करनी चाहिये।
इस अवसर पर उनके साथ रहे विजय शर्मा पार्षद श्याम शर्मा अरविंद सत्यपाल चौधरी सर्वेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे