कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने छात्रा छात्राओं को टैबलेट किए वितरण

 

मथुरा।उत्तर प्रदेश सरकार सभी को सुशासन, विकास, तकनीकी सशक्तिकरण एवं रोजगार प्रदान कराने हेतु कटिबद्ध है। किशोनी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में माननीय मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिले लक्ष्मी नारायण चौधरी ने स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को 506 टेबलेट वितरण किया।

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग, तकनीकी एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है और आने वाले समय में प्रदेश, उत्तम प्रदेश के स्थान पर सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन, कृषि यंत्र आदि का लाभ उपलब्ध कराने के साथ साथ अनेक योजनाओं से शिक्षित नवयुवक-युवतियों को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। उ0प्र0 में व्यापक स्तर पर उद्योगों की स्थापना की जा रही है और इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होगें। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा रहा है, जिसके लिए सरकार उन्हें टेबलेट दे रही है।जनपद में आज 754 टेबलेट वितरण किए गए है, जिसमें एस.आर प्राइवेट आईटीआई में 59 , के.आर पी जी कॉलेज में 506, भोला शंकर प्राइवेट आईटीआई में 73, के.जी प्राइवेट आईटीआई में 13, एम.डी प्राइवेट आईटीआई में 39, गवर्मेंट पॉलीटेक्निक कोटवन में 05 तथा ग्लोबल प्राइवेट आईटीआई में 59 टेबलेट वितरण किए गए।कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, एसडीएम राज कुमार भास्कर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]