
राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेधावी छात्रों का किया सम्मान
मथुरा। कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधव कुंज मथुरा में मेजर ध्यानचंद जयन्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया,तथा शिक्षा क्षेत्र में शिशु शिक्षा समिति के संभाग निरीक्षक हरवीर सिंह चाहर एवं शिशु मंदिरों के प्रधानाचार्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उसका शुभारम्भ बीएसए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ वीरेंद्र मिश्रा, पार्षद राकेश भाटिया एवं विद्यालय के अध्यक्ष डा के के अग्रवाल , प्रबंधक कीर्तिमोहन सर्राफ, प्रधानाचार्य हुकमचंद चौधरी द्वारा माँ सरस्वती, भारत माता तथा ॐ के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्चन कर किया गया।
मुख्य वक्ता डा॰ वीरेंद्र मिश्रा के द्वारा छात्रों को प्रेरक प्रसंग के माध्यम से प्रोत्साहित करने का कार्य किया। पार्षद राकेश भाटिया जी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दी। विद्यालय की प्रबंधक कीर्तिमोहन सर्राफ द्वारा गीत के माध्यम से विद्यालय में आये सभी अतिथियों व आगन्तुक का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय की पूर्व प्रबंधक प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष समीर बंसल, प्रधानाचार्य हुकुमचंद चौधरी, राजीव पाठक ,विनय कुमार ,उमेश शर्मा, नरेंद्र कुमार , लोकेश अग्रवाल, सोम कुमार, महेश शर्मा, सीताराम ,सुरेश, जगबीर, विजय, रविंद्र ,मुनेश, निधिश, लोकेश, दिव्या, बलराम, हितेश आदि उपस्थित रहे।