
डेरी में चोरी करने वाले 14 चार चोर पकड़े
मथुरा।कोसीकलां में मथुरापुलिस ने गोपाल बाग इलाके की एक डेरी से चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें चोरी का माल खरीदने वाला एक कबाड़िया भी कहीं जाने वाले थे। शामिल है।
पुलिस के अनुसार गोपाल बाग निवासी हेमराज की डेरी के शटर का ताला तोड़ कर चोर 25 अगस्त को पंखा तथा बैटरी आदि सामान चुराकर ले गए थे। इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी गोपाल बाग के पीछे बने मंदिर के समीप से तीन चोरों बैटरी समेत दबोच लिया। वह बैटरी को बेचने के लिए गिरफ्त में आए चोरों में गोपाल बाग निवासी कल्लू उर्फ सन्नी, कृष्णा कॉलोनी निवासी योगेश, पंजाबी बाग थाना पश्चिम बिहार नई दिल्ली निवासी कैलाश वर्तमान गांव कमई थाना बरसाना में रह रहा है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस का मोटर और पंखा आदि सामान चांद कबाड़ी को बिक्री कर दिया है। पुलिस ने छापा मारकर चांद कबाड़िया के यहां से चोरी की मोटर और पंखा बरामद कर उसको भी गिरफ्तार कर लिया है।