फरह में चार दिवसीय दीनदयाल मेला अक्टूबर में

फरह में चार दिवसीय दीनदयाल मेला अक्टूबर में

 

मुख्यमंत्री 11 अक्टूबर को करेंगे शुभारंभ

 

 

 

मथुरा।फरह के एकात्मवाद के प्रेणता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर दीनदयाल धाम में अक्टूबर माह के दौरान चार दिन लगने वाले मेला की तैयारी शुरू हो गई है। पुरातन कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए हैं। सरस्वती इंटर कालेज दीन दयाल धाम में बैठक कर सभी पदाधिकारियों से तैयारियों में जुटने का आह्वान किया गया है। महोत्सव की बेहतरी के लिये इस वर्ष स्मृति महोत्सव समिति में भी कुछ बदलाव भी किये गये हैं।

मेला समिति के पदाधिकारी सोहन लाल शर्मा एडवोकेट, अतुल कृष्ण भारद्वाज, अशोक टैंटीवाल, कमल कौशिक एवं दीन दयाल धाम के निदेशक सोनपाल ने बताया कि 11अक्टूबर सुबह 8:30 बजे मंदिर परिसर में हवन होगा। नौ बजे रंगोली प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे। उसके बाद कुश्ती दंगल होगा। शाम 7 से 9:30 बजे तक शिशुओं का रंगमंचीय एवं रात्रि 10 बजे रसिया दंगल होगा। 12 अक्टूबर को सुबह स्मारक भवन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

इस मौके पर हवन और बधाई गीत होंगे। सुबह नौ बजे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे ब्रज श्री सम्मान व विचार गोष्ठी। अपराह्न तीन बजे कुश्ती दंगल तथा शाम 7 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी होगा। 13 समारोह होगा।अक्तूबर सुबह 9 बजे से गी पूजन व पशु चिकित्सा शिविर एवं 11 बजे रामस्वरूप सज्जा प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस सज्जा भगवान राम के विभिन्न स्वरूपों पर होगी। दो बजे भारतीय लोक गीत प्रतियोगिता होगी। सायं 6 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 9 बजे 10 तक आतिशबाजी का इकोफ्रेंडली शो प्रथम बार आयोजित होगा। उसके बाद रात्रि को जिगड़ी भजन का आयोजन होगा। 14 अक्तूबर को सुबह राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विषय एवं विचारों पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। शाम 6 बजे रोजगार भारती के प्रकल्प एवं प्रशिक्षण विषय स्वरोजगार एवं उधमिता विकास समापन एवं सम्मान समारोह होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]