
सदर तहसील में समाधान दिवस पर डीएम एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएं
मथुरा।तहसील सदर के प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे ने जनता की फरियाद सुनी। समाधान दिवस में जिलाधिकारी के होने की जानकारी पर भारी संख्या में तहसील पहुंचे लोगों ने अपनी बिजली, पानी, सीवर, चकमार्गो पर अवैध कब्जे सहित तमाम तरह की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। समाधान दिवस में काफी संख्या में आई राजस्व से संबन्धित
निस्तारण करने के आदेश दिये। इसी तरह शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबन्धित पुलिस से संबन्धित शिकायतों पर एसएसपी ने पटवारियों को फटकार लगाने के साथ ही गंभीरता दिखाते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण दिशा निर्देश जारी किये। इस दौरान प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि करीब 3 दर्जन शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष के निस्तारण को विभागीय अधिकारियों की टीम बनाई गयी है। शिकायत की स्थिति के अनुरूप 2 से 3 “और एक सप्ताह में समाधान के निर्देश दिये गये है। समाधान दिवस में जोइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम अजय जैन सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।