
हत्या में वांछित अपराधी सात वर्ष बाद मुठभेड़ में पकड़ा
माथुर। कोसीकला पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 7 वर्ष से फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामिया कुख्यात अपराधी के साथ मुठभेड में घायल हो गया है इसके पास से असलाह कारतूस मिले हैं।
कोसीकला पुलिस व स्वाट टीम को सात वर्ष से फरार चल रहे गोपाल पुत्र सुरेश शर्मा निवासी तांगडा मोहल्ला कस्बा व थाना कोसीकलां मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष 25000 के इनामिया कुख्यात अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई, जब उक्त अपराधी जिसके द्वारा 16 दिसंबर 2016 को लगा मोहल्ला कस्बा व थाना कोसीकलां के रहने वाले प्रतिष्ठित व्यापारी कृष्णपाल सिंह की गोली
मारकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोसीकलां पर अपराध पंजीकृत हुआ था।
बताया गया है कि थाना कोसीकला व स्वाट टीम को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखिबर की सूचना पर सात वर्ष से फरार चल रहे 25000 के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने में उस समय सफलता प्राप्त हुई जब उक्त बदमाश अवैध असलाह से लैस होकर कोई वारदात करने के इरादे से गोपालबाग नहर की पटरी से कोटवन की तरफ से कस्बा कोसी की तरफ आ रहा था। इस सूचना पर पुलिस टीम गोपालबाग नहर की पटरी पर खड़े होकर उक्त अपराधी का इन्तजार करने लगे, तथा मुखबिर को बैरियर से करीब सौ मीटर दूर इस दिशा निर्देश के साथ टाच देकर भेजा गया कि
जब बदमाश आये तब दार्च जलाकर इशारा कर दे। कुछ देर बाद अपराधी के मुखबिर के पास से गुजरने पर मुखबिर खास द्वारा टार्च जलाकर इशारा किया गया जिस पर हम पुलिस वाले सतर्क हो गये और अपराधी को रुकने व आत्मसमर्पण करने के लिये आवाज लगायी तो भागते हुए घुम-घूम कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा, पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के बांये पैर में घुटने के नीचे मोली लगी थी, पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैं उज्जैन, ऋषिकेश केदारनाथ, हरिद्वार आदि जगहों पर रहकर फरारी काट रहा था। घायल को उपचार के लिए तत्काल पुलिस टीम की सुरक्षा में अस्पताल भेजा गया।